मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ जन आक्रोश रैली में हुई धक्का मुक्की की खबर मिलने के बाद मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक टिकैत के आवास पर पहुंचे और अपना समर्थन व्यक्त किया। हरेंद्र मलिक ने टिकैत के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की और केंद्र सरकार से पहलगाम के दोषियों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की भी मांग की। इसी बीच टिकैत के आवास पर भाकियू के कार्यकर्ता जुटने लगे, जहां नरेश टिकैत ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज में पंचायत की घोषणा की है ।
उन्होंने कहा कि किसान सम्मान पंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें आगे का फैसला लिया जाएगा।नरेश टिकैत ने कहा कि इस तरह तो जिले में रहा भी नहीं जाएगा। इसी बीच राकेश टिकैत में कहा है कि पहलगाम की घटना के विरोध में टाउन हॉल से ही विरोध में जन आक्रोश ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा पर अगला फैसला कल की पंचायत में ही लिया जाएगा।
Discussion about this post